JAIN BAGHERWAL

+91-94148-44071 (Sh. Ashok Dungerwal), +91-94141-88457 (Sh.Gyanendra Dugeriya)

Disclaimer

यह वेबसाइट केवल दिगंबर जैन बघेेरवाल समाज के उपयोग के लिए है,इस वेबसाइट पर उपलब्ध संपूर्ण विवरण दिगंबर जैन बघेरवाल समाज के व्यक्तियों द्वारा समाज के एवम स्वयं के उपयोग के लिए भरा गया है या परिवार के द्वारा भरवाया गया है, एवं समय-समय पर एडिट/अपडेट किया गया है ,वेबसाइट के पास उपलब्ध विवरण की सत्यता जांचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, उपलब्ध विवरण का उपयोग करने से पहले उपयोगकर्ता स्वयं जांच ले, वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Registration Process

पूरे भारत एवं भारत के अतिरिक्त अन्य देशों में रहने वाले सभी दिगंबर जैन बघेरवाल समाज के परिवारों को जोड़ने के लिए, एक दूसरे के सुख-दुख में काम आने के लिए, समाज की उन्नति के लिए समग्र दिगंबर जैन बघेरवाल सामाजिक संस्था द्वारा वेबसाइट बनाई गई है https://jainbagherwal.com इस समय इस वेबसाइट के दो पार्ट एक्टिव है।

Family Registration (परिवार का रजिस्ट्रेशन)

Matrimonial Registration (विवाह योग्य युवक एवं युवतियों का रजिस्ट्रेशन)

 

Family Registration Process (परिवार का रजिस्ट्रेशन)

  • इस पार्ट में पूरे देश और विदेश में रहने वाले दिगंबर जैन बघेरवाल समाज की कनेक्टिविटी के लिए प्रत्येक परिवार के छोटे से लेकर बड़े, प्रत्येक सदस्य का विवरण डाला जा रहा है।
  • परिवार का विवरण डालने के लिए Family Members पर क्लिक करके Member Registration पर क्लिक करे और परिवार के मुखिया का विवरण भरें, जिन कोलम के साथ स्टार (*) लगा हुआ है उनको भरना आवश्यक है, जिन कोलम पर स्टार (*) लगा हुआ नहीं है उन कॉलम्स को यदि आपके पास इनफॉरमेशन है तो भर सकते हैं और इनफॉरमेशन नहीं है तो खाली भी छोड़ सकते हैं। सभी कॉलम्स को भरना आवश्यक नहीं है (केवल स्टार वाले कॉलम को छोड़कर)।
  • उसके बाद परिवार के मुखिया के मोबाइल नंबर से या ID Number से लॉगिन करें और Family Members List पर क्लिक करने पर आपको आपके परिवार का विवरण दिख जाएगा । परिवार के अन्य सदस्यों को जोड़ने के लिए Add Family Members पर क्लिक करें और परिवार के सदस्य का विवरण उसमें भरते जाए, प्रत्येक सदस्य का विवरण भरने के लिए हर बार ➡ Add Family Members पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • जिन जिन सदस्यों का विवरण भरना है उनके फोटो पहले से ही क्रॉप करके सेव कर ले।
  • पासवर्ड केवल नंबर्स में रखें और मैक्सिमम सिक्स नंबर रखें जैसे 123456 और जैसे ही फॉर्म पूरा भर जाए उसके साथ फोटो की फाइल अटैच कर दें, और Register पर क्लिक कर दें,आप चाहे तो फोटो को बाद में भी अटैच कर सकते हैं।
  • आपका और आपके परिवार का विवरण देखने के लिए परिवार के मुखिया के फोन नंबर से या ID Number से लॉगिन करें और Family Member List फैमिली मेंबर्स लिस्ट पर क्लिक करके पूरी फैमिली का डाटा देखा जा सकता है, यदि डाटा एडिट या अपडेट करना है तो फैमिली मेंबर लिस्ट में Left Corner पर Blue कलर मे आईडी नंबर के ऊपर क्लिक करके डेटा Edit/Update किया जा सकता है।
  • यदि नीचे अपडेट वाले बटन पर क्लिक करने के बाद भी अपडेट नहीं हो रहा या वेबसाइट आगे नहीं बढ़ रही तो एक बार पूरे फॉर्म को चेक कर ले, हो सकता है किसी कोलम पर रेड कलर में रिमार्क लगा हो और इनफॉरमेशन पूरी नहीं भरी हो, यदि ऐसा है तो उस कोलम को भरकर फिर अपडेट के बटन पर क्लिक करें।
  • मेंबर्स की जानकारी देखने के लिए कृपया Members List पर क्लिक करें,एवम SHOW पर क्लिक करें,इसमें फिल्टर लगे हुए हैं,आप विलेज/City वाइज, गौत्र वाइज, Occupation Wise, पिन कोड वाइज, डिस्ट्रिक्ट वाइज, स्टेट वाइज, देश विदेश के विवाहित पुरुष ,विवाहित महिला, अविवाहित मेल ,अविवाहित फीमेल,का विवरण अलग-अलग देख सकते हैं, वर्तमान में इसे अंग्रेजी में भरा जा रहा है लेकिन पूरी लिस्ट को ट्रांसलेटर लगाकर हिंदी में कॉपी कर सकते हैं, डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं।
  • अलग-अलग एरिया का डाटा देखकर विवरणिका प्रिंट करी जा सकती है, किस गोत्र की कितनी जनसंख्या है कहां कहां पर निवास करते हैं वह सब विवरण भी आपको एक क्लिक पर मिल सकता है।

Matrimonial Registration Process (युवक युवती परिचय)

  • इस पार्ट में समस्त दिगंबर जैन बघेरवाल समाज के उत्तर, दक्षिण, देश-विदेश के विवाह योग्य युवक एवं युवतियों का विवरण डाला जा रहा है, जिससे अपने समाज में ही उपयुक्त जीवन साथी ढूंढने में आसानी रहे।
  • विवाह योग्य युवक एवं युवतियों का विवरण भरने के लिए Matrimonial पर क्लिक करके Matrimonial Registration पर क्लिक करें और विवरण भरे, और फोटो अटैच कर दे, आप एक-एक करके तीन फोटो डाल सकते हैं।
  • यदि Edit/Update करना है तो Matrimonial Login पर Matrimonial ID और पासवर्ड से लॉगिन करके Edit/Update या फोटो चेंज कर सकते हैं।
  • रिश्ता फाइनल होने पर आप Matrimonial Login पर लॉगिन करके मैट्रीमोनियल ID को Inactivate कर सकते हैं ।
  • विवाह योग्य युवक एवं युवतियों का विवरण देखने के लिए Matrimonial पर क्लिक करें अब Matrimonial Member List पर क्लिक करें, फिर SHOW पर क्लिक करें,आपको संक्षिप्त विवरण डिस्प्ले हो जाएगा, डीटेल्ड विवरण के लिए कृपया आईडी नंबर पर क्लिक करें और पूरा विवरण देख सकते हैं। यदि आपको केवल युवक या केवल युवती का विवरण देखना है तो SHOW पर क्लिक करने से पहले फिल्टर लगे हुए हैं, उनका उपयोग आवश्यकता अनुसार कर सकते हैं।
  • आने वाले समय में ,समग्र दिगंबर जैन बघेरवाल सामाजिक संस्था का विस्तृत विवरण, केंद्र का प्रांत का और अलग-अलग नगरों के पदाधिकारियों से लेकर समग्र सामाजिक संस्था के पंजीकृत आजीवन सदस्यों का विवरण भी आपको इस पर मिल सकता है। आने वाले समय में इसी वेबसाइट पर "बघेरवाल सामाजिक संस्था" के सदस्य बनने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, उसके बाद इस वेबसाइट में हेल्प लाइन का प्रकोष्ठ भी होगा, जिसमें स्वास्थ्य संबंधी, शिक्षा संबंधी, व्यवसाय संबंधी, मार्गदर्शन एवं सहायता, अपने अपने क्षेत्र के संबंधित प्रतिष्ठित लोग प्रदान करेंगे। संभव होगा तो समाज से संबंधित विशेष सूचनाओ का विवरण भी देने के प्रयास किए जाएंगे ।